UGC Degree: यूजीसी ने दी स्टूडेंट्स और कॉलेजों को चेतावनी, जानें पूरा मामला

UGC Degree: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक चेतावनी जारी की है। यूजीसी ने विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ कोलैबोरेशन व्यवस्था में डिग्री प्रदान करने वाली एडटेक कंपनियों और कॉलेजों को चेतावनी दी है, जिसमें यूजीसी ने कहा कि इनमें से कोई भी डिग्री वैध नहीं होगी और छात्रों को ऐसे कोर्स में एडमिशन लेने के से मना किया गया।
UGC Degree को लेकर बोले मनीष जोशी
यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि यह देखा गया है कि कई उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) और कॉलेजों ने आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होने वाले विदेशी-आधारित शैक्षणिक संस्थानों या प्रदाताओं के साथ सहयोगात्मक समझौते किए हैं और छात्रों को विदेशी डिग्री जारी करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के किसी भी प्रकार के सहयोग या व्यवस्था को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है और इसके अनुसार, ऐसी सहयोग व्यवस्था के बाद जारी की गई डिग्रियां को भी आयोग द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी।
UGC Degree को लेकर की जाएगी कार्रवाई
जोशी ने कहा कि यूजीसी को यह भी पता चला है कि कुछ एडटेक कंपनियां समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और टेलीविजन में विज्ञापन दे रही हैं, कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ मिलकर ऑनलाइन मोड में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स पेश कर रही हैं। जोशी ने कहा कि ऐसी फ्रेंचाइजी व्यवस्था की अनुमति नहीं है और ऐसे किसी भी कोर्स या डिग्री को यूजीसी मान्यता नहीं देगी। नियमों के अनुसार, सभी डिफॉल्टर एडटेक कंपनियों के साथ-साथ एचईआई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
UGC Degree के लिए छात्रों को किया सावधान
सचिव मनीष जोशी ने कहा कि छात्रों और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे उचित सावधानी बरतें और वह ऐसे कोर्स के लिए एडमिशन अपने जोखिम पर कराएं, इसके लिए यूजीसी जिम्मेदार नहीं होगा।
Also Read: Rajasthan BSTC 2023: राजस्थान बीएसटीसी सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे चेक करें रिजल्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS