Fake Universities List 2019 : यूजीसी ने फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट की जारी, जानें पूरी डिटेल्स

Fake Universities List 2019 : यूजीसी ने फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट की जारी, जानें पूरी डिटेल्स
X
Fake Universities List 2019 (फर्जी विश्‍वविद्यालयों की सूची ) विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी यूनिवर्सियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें यूजीसी ने 23 यूनिवर्सिटियों को फर्जी बताया है और सबसे अधिक फर्जी विश्‍वविद्यालय उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में है।

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने पूरे देश में चल रही 23 फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट (Fake Universities List) जारी कर दी है यूजीसी ने कहा है कि ये 23 यूनिवर्सिटियां यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन कर रही है।

आयोग द्वारा जारी फर्जी यूनिवर्सिटियों में उत्तर प्रदेश का पहले स्थान है इसमें 8 यूनिवर्सिटियां फर्जी है, वहीं दिल्ली में 7, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो और कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक यूनिवर्सिटी फर्जी है।

आपका बता दें कि साल 2018 में भी यूजीसी ने फर्जी यूनिवर्सिटियों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें वाणिज्यिक केंद्र लिमिटेड दरियागंज (नई दिल्ली), संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली, मैथिली विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार) और वारणसी संस्कृत यूनिवर्सिटी (यूपी), के नाम शामिल थे।

फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट ( Fake Universities List)

उत्तर प्रदेश

1. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी (कानपुर)

2. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय (प्रतापगढ़)

3 .नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनीवर्सिटी (अलीगढ़)

4. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (प्रयागराज)

5. वरानस्य संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी)

6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (मथुरा)

7. गांधी हिंदी विद्यापीठ (वाराणसी)

8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद (नोएडा)।

दिल्ली

1. इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

3. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी

4. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली

5. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

6. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी,

7. अध्यात्म यूनिवर्सिटी

पश्चिम बंगाल

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता)

2. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च (कोलकाता)

ओडिशा

1. उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय रोड बारीपदा

2. नभभारत शिक्षा परिषद, अनुपोर्न भवन

कर्नाटक

1. बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, (कर्नाटक),

महाराष्ट्र

1. राजा अरबी यूनिवर्सिटी, नागपुर

पुडुचेरी

1. श्री बोधि अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (पुडुचेरी)

केरल

1.सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story