UGC NET 2019 Exam Date : यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, nta.ac.in से करें चेक

UGC NET December 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2019 परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019 तक आयोजित कराई जाएंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या ntanet.nic.in पर जाकर 9 सिंतबर 2019 से आवेदन कर कर सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2019 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक तक चलेगी। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 9 नवंबर का एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किए जाएंगे और रिजल्ट 31 दिसंबर, 2019 को घोषित किया जाएगा।
आपका बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से नेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा किया जाएगा। इससे पहले यूजीसी नेट की परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित कराई जाती थी।
यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा में 9.56 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। हर साल यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार आवेदन कर करते हैं। इंडियनएक्सप्रेस के मुताबकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा की सभी विषयों के कोर्सों में बदलाव किया है और परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2020 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यूजीसी नेट 2019 परीक्षा 15 से 20 जून 2020 तक आयोजित होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होकर 16 अप्रैल 2020 तक चलेगी, जिसके एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे और रिजल्ट 5 जुलाई 2020 को घोषित किया जाएगा।
यूजीसी नेट परीक्षा हर साल करीब 84 विषयों में और 91 शहरों में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटियों में सहायक प्रोफेसर पद या जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) या दोनों के पदों के लिए नियुक्ति मिलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS