UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आसान तरीका

UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आसान तरीका
X
UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मई में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) आयोजित करेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है।

UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मई में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) आयोजित करेगी। यूजीसी नेट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूजीसी नेट 2021 (UGC NET 2021) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च तक जारी रहेगी और शुल्क भुगतान खिड़की 3 मार्च तक खुली रहेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 2 से 7 मई और 10 मई से 12 मई, 14 और 17, 2021 तक आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड मार्च में जारी किए जाएंगे। परीक्षा में बैठने वालों को योग्यता के आधार पर भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों के पद के लिए पात्र होंगे।

यूजीसी नेट हर साल दो बार आयोजित किया जाता है, हालांकि 2020 में महामारी के कारण जून 2020 की परीक्षा में देरी हो गई और सभी विषयों को कवर करने के लिए नवंबर 2020 तक सितंबर 2020 तक के लिए टाल दिया गया। दिसंबर 2020 के चक्र को स्थगित करना पड़ा और अब मई 2021 में आयोजित किया जा रहा है।

यूजीसी नेट जून 2020 नोटिफिकेशन पीडीएफ

यूजीसी नेट 2021 आवेदन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूजीसी नेट 2021: ऐसे करें आवेदन

चरण 1. यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर क्लिक करेंUGC NET 2021: Application begins, know how to apply

चरण 2. होमपेज पर दिख रहे Fill Application Form Fec Cycle (May 2021) लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. उम्मीदवार आवेदन नंबर पावसवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में भरें।

चरण 5. फिर उम्मीदवार स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड कर करें।

चरण 6. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें सेव कर दें।

एनटीए यूजीसी नेट जून 2020: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग - 1000 रुपए

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 500 रुपए

एससी, एसटी वर्ग - 250 रुपए

Tags

Next Story