UGC NET 2021: यूजीसी नेट फेज II परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें चेक

UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा के लिए फेज II और पुनर्निर्धारित (चक्रवात 'जवाद' के कारण) चरण I के विषयों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। उम्मीदवार पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं
यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा का फेज II 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला है। श्रम कल्याण, सामाजिक कार्य, ओडिया और तेलुगु सहित चरण I के पुनर्निर्धारित पेपर 30 दिसंबर, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
चरण 1 की परीक्षा 20 नवंबर, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 और दिसंबर 1, 3, 4 और 5 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
यूजीसी-नेट हर साल दो बार आयोजित किया जाता है। कोविड-19 के मद्देनजर दिसंबर 2020 यूजीसी नेट के स्थगित होने के कारण जून 2021 यूजीसी नेट के शेड्यूल में देरी हुई है। यूजीसी-नेट परीक्षा चक्रों को नियमित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी की सहमति से दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट दोनों चक्रों का विलय कर दिया है ताकि उन्हें सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS