UGC NET 2022: यूजीसी नेट परीक्षा की तिथियों की हुई घोषणा, जानिए कब होंगे एग्जाम

UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए चक्र के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। एनटीए ने कहा कि ये परीक्षाएं 8 जुलाई, 9, 11, 12 और 12, 13 और 14 अगस्त को होंगी। यूजीसी नेट 2021-22 के लिए विस्तृत शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in , https://ugcnet.nta.nic देखें। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को [email protected] पर लिख सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2021, जून 2022 मर्ज किए गए चक्रों के लिए आवेदन विंडो 30 मई को बंद कर दी गई थी। इन परीक्षणों के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही आने की उम्मीद है। यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है जो साल में दो बार आयोजित की जाती है। कोविड-19 के मद्देनजर दिसंबर 2021 के चक्र को स्थगित करने के कारण यूजीसी नेट जून 2022 का चक्र भी विलंबित हो गया है।
परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए एनटीए ने दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनों चक्रों को एक ही परीक्षा में मिला दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS