UGC NET Exam City Slip 2023: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UGC NET Exam City Slip 2023: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
X
UGC NET Exam City Slip 2023: एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी हो सकते हैं। उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड...

UGC NET Exam City Slip 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता (UGC NET) दिसंबर की परीक्षा के शहर की सूचना अगले सप्ताह जारी करने की उम्मीद है। परीक्षा के नोटिफिकेशन में, एनटीए ने बताया था कि एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से नवंबर के अंतिम सप्ताह में एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड की जाएगी।

UGC NET Exam City Slip इस दिन हो सकते हैं जारी

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए की ओर से एग्जाम डेट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एग्जाम सिटी स्लिप जल्द किसी भी समय जारी की जा सकती है।

UGC NET Exam City Slip 2023 कब होगी परीक्षा

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। यह परीक्षा 6 से 22 दिसंबर, 2023 तक तय की गई है। इस परीक्षा का आयोजन विषय के अनुसार किया जाएगा।

UGC NET Exam City Slip कैसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

अब परीक्षा शहर सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक खोलें।

इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगइन करें।

सिटी स्लिप डाउनलोड करें और परीक्षा शहर चेक करें।

Also Read: CAT Answer Key 2023: कैट परीक्षा की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जल्द होगी जारी, ऐसे मिलेगा MBA कोर्स में एडमिशन

Tags

Next Story