UGC NET December 2019: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए 9 सिंतबर से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डिटेल्स

UGC NET December 2019: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए 9 सिंतबर से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डिटेल्स
X
UGC NET December 2019: दिसंबर 2019 में आयोजित होनी वाली परीक्षा यानि यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2019 से शुरू होगी। उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर जाकर 9 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UGC NET December 2019: नेशनल टेस्टिग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 9 सितंबर 2019 से शुरू करेगी। एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के यूजीसी नेट दिसंबर 2019 रिजस्ट्रेशन (UGC NET December 2019 Registration) 9 सिंतबर से 9 अक्टूबर 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in के माध्यम से किए जाएं। पिछले महीने जारी हुए ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा (UGC NET December 2019 Exam) 2 दिसंबर से शुरू होंगी। जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा में उपस्थित होना चाहते है वे 9 अक्टूबर 2019 से पहले एनटीए नेट (NTA NET) की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शैणिक योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां और रजिस्ट्रेशन करने के लिए चेक कर सकते हैं।


यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019): शैक्षणिक योग्यता

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए वे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक (बिना राउंड ऑफ) प्राप्त किए हैं या समकक्ष परीक्षा पास की है और मास्टर डिग्री (अंतिम वर्ष) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हो।

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019): आयु सीमा

जेआरफ: उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019): महत्वपूर्ण तिथियां


कार्यक्रमतिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि9 सितंबर 2019

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि

9 अक्टूबर 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 9 नवंबर 2019

परीक्षा तिथि

2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019 तक
रिजल्ट घोषित होने की तिथि31 दिसंबर 2019



यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019): रजिस्ट्रेशन ऐसे करें।

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसीNTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट पर दिए हुए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करने के बाद अपनी डिट्ल्स यानी उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल भरें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना पता पिन को से साथ डाले और परीक्षा के लिए शहर या केंद्र चुनें और शैक्षणिक योग्यता भरें और फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें।

चरण 5. इसके बाद रिजस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और हार्डकॉपी का कम से काम 4 प्रिंट निकाल लें।

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019): रजिस्ट्रेशन फीस

वर्ग फीस
सामान्य वर्ग800 रुपए
ओबीसी, एनसीए और ईडब्ल्यूएस 400 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर 200

यूजीसी नेट दिसंबर 2019परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है, एनटीए द्वारा रिजस्ट्रेशन शुरू होने से 1 दिन पहले नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story