UGC NET December 2023: यूजीसी ने बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट, जानें कब होगी परीक्षा

UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की और से यूजीसी दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान 31 अक्टूबर, 2023 (रात 11:59 बजे) तक कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेवसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2023 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। साथ ही उम्मीदवार इस तारीख तक अपनी फीस का भी भुगतान कर सकते हैं।
UGC NET December के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.ntaonline.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप लॉग इन के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
- उसके बाद तय की गई फीस का भुगतान करें।
- अंत में आपने भरे हुए फॉर्म को जमा करें और जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
UGC NET December के लिए आवेदन फीस
यूजीसी दिसंबर परीक्षा आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की फीस 1150 रुपये तय की गई है। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस 600 रुपये है। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 325 रुपये का भुगतान करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन फीस का ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
UGC NET December की परीक्षा की तिथि
बता दें कि जो उम्मीदवार तय किए गए डेट पर अपना आवेदन पूरा कर लेते हैं, वे ही इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 से 22 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
Also Read: UPSSSC PET Exam 2023: यूपीएसएसएससी परीक्षा का आंसर-की जारी, जानें क्या रहेगा इस साल का कटऑफ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS