UGC NET December Exam का शेड्यूल जारी, इतने विषयों के लिए होगी परीक्षा

UGC NET December Exam 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर के लिए विषय के अनुसार परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं परीक्षा केंद्र के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले यूजीसी नेट और एनटीए वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
UGC NET December Exam विषय के अनुसार ऐसे होगी
अंग्रेजी और इतिहास के लिए यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 6 दिसंबर 2023 को शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 1 में आयोजित की जाएगी और कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 8 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 1 में होगी और हिंदी की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 2 में होगी।
UGC NET December Exam का रिजल्ट
यूजीसी नेट दिसंबर के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। वहीं यूजीसी नेट 2023 का रिजल्ट 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।
UGC NET December Exam कितने विषयों में होगी
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 83 विषयों में 'सहायक प्रोफेसर' की पात्रता के लिए किया जाएगा।
Also Read: UPSC IFS मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस डेट तक कर सकेंगे डाउनलोड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS