UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट रिजल्ट एक दो दिन में होगी घोषित, जानें डिटेल्स

UGC NET Result 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एक या दो दिन में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के रिजल्ट घोषित कर सकता है। बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यूजीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी एनटीए के साथ मिलकर काम कर रहा है और एक या दो दिन में यूजीसी-नेट के रिजल्ट घोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
यूजीसी नेट 81 विषयों में आयोजित किया गया था, भारत के 239 शहरों में फैले 837 केंद्रों में और 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कोविड -19 स्थिति के कारण यूजीसी दिसंबर-2020 यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित नहीं कर सका, इसलिए दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र एक साथ आयोजित किए गए।
एनटीए ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के पहले चरण को 20 नवंबर 2021 से 05 दिसंबर 2021 के बीच, दूसरे चरण को 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 के बीच और तीसरे चरण को 04 और 05 जनवरी, 2022 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से आयोजित किया। 21 जनवरी को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी और अभ्यावेदन आमंत्रित किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS