Coronaviruslockdown : इन दस वेबसाइट से कर सकते हैं पढ़ाई, यूजीसी ने जारी किए लिंक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन समाप्त होने में अभी दो सप्ताह शेष हैं। ऐसे में कई ऐप ऐसे हैं जिनके जरिये आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये सही समय है कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की पढ़ाई के लिए सही समय निकालें। सभी शिक्षण संस्थानों के बंद हो जाने से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पटरी से नीचे आ गई है। वो अब ऑनलाइन माध्यम या अपनी किताबों के जरिए ही पढ़ पा रहे हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने इंफर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कंटेट प्राप्त करने के लिए दस लिंक बताए हैं। वहीं शिक्षकों के लिए भी पोर्टल के जरिए रिसर्च जर्नल पढ़ने की सुविधा है। यहां हम ऐसी सभी वेबसाइट के लिंक दे रहे हैं।
ई कंटेंट कोर्सवेयर इन यूजी सब्जेक्ट: http://cec.nic.in/cec/ वेबसाइट पर 87 अंडर ग्रेजुएट कोर्स के ई-कंटेंट प्राप्त किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर 24, 110 ई-कंटेंट मॉड्यूल भी उपलब्ध हैं।
यूजी/पीजी मूक्स: http://ugcmoocs.inflibnet.ac.in/ugcmoocs/moocs_courses.php पर यूजी और पीजी (नॉन- टेक्नोलॉजी) कोर्स को पढ़ सकते हैं।
शोध गंगा: https://shodhganga.inflibnet.ac.in/ इस वेबसाइट पर 2, 60,000 हजार से अधिक ई-थीसिस मौजूद हैं।
सीईसी-यूजीसी यू-ट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/user/cecedusat यूट्यूब चैनल है। यहां आप फ्री में लेक्चर देख सकते हैं।
स्वयं ऑनलाइन कोर्स: www.swayam.gov.in पर स्टूडेंट यूजी-पीजी स्तर पर विभिन्न प्रोग्राम की पढ़ाई बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फीस दिए कर सकते हैं।
विद्वान: https://vidwan.inflibnet.ac.in/ यह वेबसाइट फैकल्टी के लिए है। वेबसाइट पर फंडिंग को लेकर भी सूचनाएं हैं।
ई-शोध सिंधु: https://ess.inflibnet.ac.in/ इस वेबसाइट पर 15 हजार से अधिक कोर जर्नल और पीयर रिव्यू जर्नल मौजूद हैं। रिसर्च स्कॉलर के साथ शिक्षक भी इस वेबसाइट का लाभ उठा सकते हैं।
ई पीजी पाठशाला: https://epgp.inflibnet.ac.in/ वेबसाइट पर स्टूडेंट पीजी स्तर पर 23 हजार से अधिक मॉड्यूल के जरिए पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
स्वयंप्रभा: https://swayamprabha.gov.in/ वेबसाइट पर 32 डीटीएच चैनल के जरिए यूजी-पीजी स्तर के सभी डिसिप्लिन में पढ़ाई कराई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS