संघ लोक सेवा आयोग : यूपीएससी ने जारी किया कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन

संघ लोक सेवा आयोग : यूपीएससी ने जारी किया कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन
X
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा (सीएमएस) 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा (सीएमएस) 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक अपना आवेदन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। इस साल परीक्षा के जरिए कुल 559 पदों को भरा जाएगा। ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक कंबाइंड मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन 22 अक्टूबर को किया जाएगा। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड मोड में 2 ऑब्जेक्टिव पेपर की परीक्षा देनी होगी।

कंप्यूटर आधारित मोड परीक्षा के लिए डेमो मॉड्यूल, ई-एडमिट कार्ड के जारी किए जाने के समय यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

कैट का शेड्यूल जारी

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) 29 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित करेगा। कैट परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है। आईआईएम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरु होगी, जो कि 16 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेगी।

एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर से परीक्षा के दिन तक यानि 29 नवंबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। कैट परीक्षा के परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। कैट का आयोजन कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। परीक्षा वेबसाइट पर दी गयी सूचनाएं केंद्र व राज्य सरकार और कैट समूह द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार बदल भी सकती हैं। इसलिए परीक्षा की तैयारी में लगे सभी उम्मीदवारों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

दूसरे विषयों पर भी पड़ेगा पुनर्मूल्यांकन का असर

स्क्रूटनी में एक विषय का अंक बदला तो अन्य विषयों के अंक भी बदल जाएंगे। नए नियम के तहत पुनर्मूल्यांकन के बाद एक विषय के कारण अन्य विषयों के अंक पर भी असर पड़ेगा। पहली बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को इस तरह का रिजल्ट मिलेगा। बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन के बाद मिलने वाले रिजल्ट को लेकर छात्रों को स्पष्ट कर दिया है। सीबीएसई की ओर से जारी नए मूल्यांकन नियमों का असर पुनर्मूल्यांकन में छात्रों के दूसरे विषयों के नंबर पर पड़ेगा। बोर्ड के निर्देश में कहा गया है कि छात्र ने जिस विषय के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है, उसमें अंक बढ़ेंगे तो उन विषयों के नंबर भी बढ़ जाएंगे जिनकी परीक्षा नहीं होने से असेसमेंट किया गया था।

दोहरा नुकसान

पुनर्मूल्यांकन में नंबर कम होने की स्थिति में दोहरा नुकसान होगा। इस संबंध में सीबीएसई ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सीबीएसई की ओर से 2020 में कई विषयों की परीक्षा नहीं होने से उसमें पहले तीन विषयों के अंक के आधार पर असेसमेंट करके अंक दिया गया है। ऐसे में जिन विषयों की परीक्षा हुई है, परीक्षार्थी अगर उसमें अंक बढ़ाने के लिए आवेदन करेंगे तो अंक बढ़ने की स्थिति में असेसमेंट वाले विषयों के अंक भी बढ़ जाएंगे। अगर अंक कम हुए तो असेसमेंट वाले विषयों के अंक भी कम हो जाएंगे। इससे छात्रों को दोहरा नुकसान होगा।

Tags

Next Story