UP Assistant Teacher Answer Key 2019: यूपी आसिस्टेंट शिक्षक आंसर की atrexam.upsdc.gov.in से करें डाउनलोड, आज जारी होगी

UP Assistant Teacher Answer Key 2019:
यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती (UP Assistant Teacher Recruitment ) की लिखित परीक्षा की आंसर की (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) आज यानी (8 जनवरी 2019) को जारी की जाएगी। यूपी असिस्टेंट अध्यापक भर्ती परीक्षा (UP Assistant Teacher Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर से यूपी असिस्टेंट शिक्षक आंसर की (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा (UP Assistant Teacher Recruitment Exam) राज्य में 800 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक की आयोजित कराई गई थी। इसमें 4 लाख 10 हजार 440 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की पर उम्मीदवार 8 जनवरी 2019 से 11 जनवरी 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Assistant Teacher Result 2019) 22 जनवरी 2019 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 4,31,466 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन 95.13 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। 21,026 उम्मीदवारों ने यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती 2019 परीक्षा नहीं दी।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक आंसर की 2019 (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. यूपी असिस्टेंट शिक्षक आंसर की 2019 (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) डाउनलोड करने लिए सबसे पहले वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
चरण 2. यूपी असिस्टेंट शिक्षक आंसर की 2019 (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) करने के लिए इसके बाद होम पेज पर Answer Key लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
चरण 3. यूपी असिस्टेंट शिक्षक आंसर की 2019 (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) करने के लिए इसके बाद पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 69,000 असिस्टेंट शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। जरनल वर्ग के उम्मीदवारों को 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत कट ऑफ रखी जाएगी। अब जरनल वर्ग के उम्मीदवारों को 97 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 90 अंक लाने होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले सितम्बर 2018 हुई यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा 45 व 40 अंक को कट ऑफ रखा था लेकिन इस बार बड़ा दिया है। इस परीक्षा में कुल 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- UP Assistant Teacher Answer Key 2019
- UP Assistant Teacher
- atrexam.upsdc.gov.in
- uttar pradesh
- UP Assistant Teacher Recruitment 2019
- UP Assistant Teacher Exam
- UP Assistant Teacher Answer Key
- 69000 Assistant Teacher answer key
- UP Assistant Teacher Result 2019
- up Teacher bharti 2019
- shishak bharti 69000
- यूपी असिस्टेंट शिक्षक आ�
- यूपी असिस्टेंट शिक्षक
- यूपी असिस्�
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS