UP B.Ed Entrance Exam 2020: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को होगी आयोजित

UP B.Ed Entrance Exam 2020: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को होगी आयोजित
X
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई को किया जायेगा। कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक परीक्षाओं के स्थगन की प्रक्रिया लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रेल को किया जाना तय था।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई को किया जायेगा। कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक परीक्षाओं के स्थगन की प्रक्रिया लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रेल को किया जाना तय था।

कोरोना संक्रमण के डर से राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में परीक्षा 22 अप्रेल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वर्तमान में कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने बीएड प्रवेश परीक्षा को 29 जुलाई को करवाने का फैसला किया है।

कोरोना के चलते कहर में राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुछ आवश्यक बिन्दुओं पर विचार कर रही है। कोरोना काल में जो निर्देश केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को दिये हैं उनका पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

यूपी बीएड के कुल आवेदन कर्ताओं में से 1,10,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन की अपील की है। राज्य सरकार को परिक्षाओं के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। इन सब बातों पर गौर करते हुए सरकार अभी परीक्षा केन्द्रों को और बढा सकती है। जिससे दूरी बनायी जा सके।

Tags

Next Story