UP Bed Entrance Result 2019: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से करें चेक

UP Bed Entrance Result 2019: महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी, बरेली ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 का रिजल्ट (UP Bed Entrance Result 2019) घोषित कर दियाहै। यूनिवर्सिटी ने अभी केवल छात्रों का इंडिविजुअल रिजल्ट घोषित किया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upbed2019.com पर जाकर कुल अंक चेक कर सकते हैं। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा शामिल होने वाले छात्रों को रिजल्ट (UP Bed Entrance Result) नंबर और रैंक चेक करने के लिए अभी एक हप्ते का इंतजार करना पड़गा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया है। आपत्तियों की जांच कर रैंकवार रिजल्ट जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि रुहेलखंड विवि ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य के 15 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा में इस बार करीब 5 लाख 60 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 मई तक रिजल्ट जारी करने की समय-सीमा निर्धारित की थी। लेकिन 90 हजार से अधिक सर्टिफिकेटो में गड़बड़ियां मिलने की वजह से इसमें करीब एक हप्ता लेट हो गया है।
यूपी बीएड प्रवेश रिजल्ट 2019 (UP BEd Entrance Result 2019) : ऐसे चेक करें
चरण 1. सबसे पहले छाक्ष UP BEd की ऑफिशियल वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर "UP BEd Entrance 2019 Result" लिंक क्लिक करें।
चरण 3. फिर नई विंडों खुलेगी, उसमें अपना यूजर आईडी और डीओबी दर्ज कर संबिट करें।
चरण 4. आपका रिजल्ट सामने खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के मुख्य समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि आज यानी मंगलवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट के साथ-साथ आंसर की भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार के पहले पेपर और दूसरे पेपर और टोटल नंबर दिखाए गए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट और आंसर की का मिलान कर ग्रीवांस पोर्टल पर वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
इसके बाद यूनिवरसिटी प्रशासन रिजल्ट से असंतुष्ट उम्मीदवारों की आपत्तियों का समाधान करेगा और इसके बाद 27 या 28 मई को रैंकवार रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके आधार पर ही 1 जून से यूनिवर्सिटी काउंसलिंग शुरू कर देगा। 23 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ग्रीवांस पोर्टल खुला रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS