UP B.Ed Entrance Exam 2020: आज है यूपी बीएड की परीक्षा, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी समय से एक घंटा पूर्व पहुंचे

आज यानि की 9 अगस्त 2020 रविवार को यूपी बीएड की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा अलग-अलग परीक्षा केन्द्रो पर कराई जाएगी। इसमें कुल 1571 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। इस परीक्षा में कुल मिला कर 431904 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी।
पालियों में जो परीक्षा करवाई जाएगी उसका समय सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक रखा गया है। कोरोना वायरस के चलते इस परीक्षा को करवाना काफी दिक्कत भरा था पर अब इसको करवाने के लिए सभी इंतज़ामों का पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करवाया जाएगा उसके बाद ही अभियर्थियों को अनुमति दी जाएगी।
इस परीक्षा को करवाने के लिए पूरा पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। सारे परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। जो भी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे है। वह समय से एक घंटा पूर्व ही एग्जाम सेंटर में पहुंचे। इन अभियर्थियों को परीक्षा के लिए एंट्री लेते हुए सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रकः जाएगा ताकि किसी को भी कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे है। वह सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा पालन करें। सभी के लिए मास्क पहनना, अपने पास सैनिटाइजर होना और यहाँ तक की सभी पानी की बोतल भी अपने घर सही ले कर आएंगे।
इस परीक्षा को करवाने के लिए सप्ताह में दो दिन हो रहे साप्ताहिक लॉकडाउन में छूट दी जाएगी ताकि परीक्षा के लिए आये हुए विद्यार्थियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस परीक्षा तक पहुँचने के लिए सभी को बस, ऑटो और कार सभी को चलने की अनुमति दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर सभी की थर्मल टेस्टिंग की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS