UP BEd JEE 2021: यूपी बीएड जीईई परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू

UP BEd JEE 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू होगी। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के लिए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा में स्नातक की शिक्षा के लिए ऑनलाइन lkouniv.ac.in पर 15 मार्च, 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकेंगे। हालांकि लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2021 है।
यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मई 2021 को जारी किया जाना है। बोर्ड यूपी बीएड जेईई 2021 परीक्षा राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 19 मई को आयोजित करेगा। परीक्षा के रिजल्ट अस्थायी रूप से 20 से 25 जून, 202 के बीच घोषित किए जाने हैं
यूपी बीएड जेईई 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि -18 फरवरी 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 15 मार्च 2021
लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 23 मार्च 2021
एडिट कार्ड जारी होने की तिथि - 10 मई 2021
यूपी बीएड जेईई 2021 परीक्षा तिथि - 19 मई 2021
रिजल्ट की तारीख - 20-25 जून 2021
शैक्षणिक योग्यता
यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनियवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंको स्नातक की डिग्री पास की हो या इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के उम्मीदवार ने 55 प्रतिशत अंको के साथ डिग्री पास को हो।
आयुसीमा
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
आवेदन फीस
यूपी बीएड जेईई के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के के उम्मीदवारों को 750 रुपए का नॉन रिफंडेबिल भुगतान करना होगा। लेट फीस के उम्मीदवारों पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS