UP B.Ed JEE Counselling 2021: यूपी बीएड जेईई काउसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, जानें डिटेल्स

UP B.Ed JEE Counselling 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण के लिए काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू होगी। जो उम्मीदवार यूपी बी.एड जेईई परीक्षा में शामिल हुए और उत्तीर्ण हुए हैं, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
प्रथम चरण की काउंसलिंग रैंक 1 से रैंक 75,000 के लिए आयोजित की जाएगी। पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि 17 सितंबर है और अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है। चरण 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर 2021 को समाप्त होगा। चरण 2 काउंसलिंग रैंक 75001 से रैंक 200000 के लिए होगा।
चरण 3 की काउंसलिंग रैंक 200001 से 350000 के लिए और चरण 4 350001 से अंत तक आयोजित की जाएगी। चरण 3 का काउंसलिंग पंजीकरण 1 अक्टूबर से शुरू होगा और 3 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगा और चरण 4 का काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से शुरू होगा और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार 8 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा।
इस साल परिणाम घोषित होने में देरी के कारण काउंसलिंग कार्यक्रम में देरी हुई है। काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। एलयू के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि उम्मीदवारों को अपनी सीट तय होने के बाद सीधे आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
कॉलेज की पसंद और अधिकतम छात्रों की वरीयता को समायोजित करने के लिए प्रक्रिया को तीन चरणों में नियोजित किया गया है। काउंसलिंग की फीस 750 रुपए है और कॉलेज की एडवांस फीस 5000 रुपए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS