UP Board 10th Result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 में 10 के सफल छात्र कैसे करें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का चयन, जानें

UP Board 10th Result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 में 10 के सफल छात्र कैसे करें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का चयन, जानें
X
किसी भी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को अपने करियर की दिशा चुननी होगी। छात्रों को 11वीं में एडिमिशन लेते समय आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में से किसी एक स्ट्रीम को चुनना होगा।

UP Board 10th Result 2019: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज यानी 27 अप्रैल 2019 को घोषित कर दिया है। इसबार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 80.07 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जबकि यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 में 70.06 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय प्रयागराज से सचिव नीना श्रीवास्त और प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय की मौजूदगी में जारी किया गया है।

इस बार यूपी बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 28 लाख 39 हजार 284 छात्र सफल हुए हैं। जिनमें 15 लाख 17 हजार 984 लड़के और 11 लाख 63 हजार 735 लड़कियां शामिल हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ गौतम रघुवंशी अव्वल रहे। शिवम ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और तनूजा विश्वकर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

यूपी बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा है। यूपी बोर्ड 10वी परीक्षा 2019 में 83.98 लड़कियां पास हुई है और 76.66 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 7.32 प्रतिशत अधिक रहा।

10वीं के बाद कैसे चुनें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस

किसी भी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को अपने करियर की दिशा चुननी होगी। छात्रों को 11वीं में एडिमिशन लेते समय आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में से किसी एक स्ट्रीम को चुनना होगा। छात्र 11वीं एडमिशन लेने से पहले आर्टस, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें लें। ये जानन लें कि आपकी रूचि के अनुसार से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेस्ट है या नहीं। आज के समय में अधिकतर छात्र अपने अभिभावक के दबाव में स्ट्रीम का चयन कर लेते हैं, लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस विषय में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उसी के अनुसार छात्र अपनी स्ट्रीम के रुप में आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में से किसी एक को चुनें।

आर्ट्स साइंस व कॉमर्स में क्या-क्या संभावनाएं

आर्ट्स

यदि आप राजनेता, वकील, पत्रकार, साहित्याकार, आईपीएस, आईएएस बनना में तो आपको लिए आर्ट्स स्ट्रीम अच्छी रहेगी, क्योंकि आर्ट्स लेने पर आपको इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान जैसे सब्जेक्ट पढ़ने को मिलेंगी। इसके अलावा इस स्ट्रीम से भी सेना या पुलिस में जाकर देश देश की सेवा कर सकते हैं।

साइंस

यदि आप साइंटिस्ट, इंजीनियर या डॉक्टर बनने में है तो आप 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुने। इसके अलावा फॉर्मेसी वाले छात्र भी साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं। इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाले छात्र पीसीएम या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित को मुख्य सब्जेक्ट के रूप में सलेक्ट कर सकते हैं। और मेडिसिन में रुचि रखने वाले छात्र आप पीसीएमबी या भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान विषय मुख्य विषय के लिेए चुने।

कॉमर्स

यदि आपकी रुचि अकाउंटेंसी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस, टैक्स, निवेश बैंकिंग, वित्तीय सलाहकार से जुड़े प्रोफेशन में है तो आप कॉमर्स स्ट्रीम ले। इस स्ट्रीम से पढ़ाई करने से आप सीए या कंपनी सेक्रेटरी बन सकते हैं। इस लाइन में आपको अर्थशास्त्र, मैथ्स, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी जैसी विषय पढ़नी होंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story