UP Board Compartment Exam: कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का ऐलान, यहां देखें डेटशीट

UP Board Compartment Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट की परीक्षा (Compartment Exam 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन भी छात्रों ने इसके लिए फॉर्म भरा था, वे इस परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल साइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूपीएमएसपी 15 जुलाई को सुबह 8 से 11.15 बजे तक कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम को आयोजित करेगा। वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम को दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित करवाने वाला है।
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा डिटेल्स
यूपी बोर्ड 2023 में 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित होनी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 44,669 विद्यार्थी ने पंजीकृत किया है। हाई स्कूल में इंप्रूवमेंट के लिए 18,400 छात्रों ने और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,296 छात्रों ने पंजीकृत किया है।
Also Read: HBSE Compartment Exam: जुलाई में होंगे हरियाणा बोर्ड के कंपार्टमेंट एग्जाम, देखें डेटशीट
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, परीक्षा 15 जुलाई को दो पालियों यानी शिफ्ट में होगी। 10वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा की पहली शिफ्ट में सुबह 8 से 11.15 बजे तक होनी है। वहीं, दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होनी है। ये परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए केंद्र पर होगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड की तरफ से 7 जून तक आवेदन लिए गए थे।
स्कूलों से भी मिलेंगे प्रवेश पत्र
बोर्ड सचिव दिव्यकांत ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी परीक्षार्थी संपर्क करके एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं। परीक्षा सेंटर के अंदर परीक्षार्थियों को मोबाइल या किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर जाना वर्जित है। स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS