UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा होगी फरवरी में आयोजित, जानें डेटशीट

UP Board Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से यूपीएमएसपी द्वारा तय किए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी 2024 से 5 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। वहीं अर्ध-वार्षिक परीक्षा जो हो चुके हैं, उसके रिजल्ट की घोषणा नवंबर के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी।
UP Board Exam से संबंधित डिटेल्स
विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा होने के बाद यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 के महीने में किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड की ओर से विद्यालयों द्वारा रजिस्टर कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल का आयोजन जनवरी 2024 के महीने में किया जाएगा और कक्षा 10 व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 के महीने में तीसरे सप्ताह में शुरू किए जाएंगे। वहीं एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा और रिजल्ट की घोषणा मार्च 2024 के महीने में किया जाएगा।
UP Board Exam के लिए कब जारी होगी डेटशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के स्ट्रीम और पेपर के अनुसार परीक्षा डेट अभी जारी नहीं की गई है। विद्यार्थी इन डेट और शिफ्ट की जानकारी यूपी बोर्ड डेटशीट 2024 से ही ले सकते हैं। पिछले साल के हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को देखते हुए कहा जा सकता ही कि परीक्षा शुरू होने से एक महीने पहले 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी किए जा सकते हैं। पिछली बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट 9 जनवरी 2023 को जारी की गई थी और परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हुए थे।
Also Read: Haryana Board Exam 2024: एचबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS