UP Board Exam Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल तय, 24 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

UP Board Exam Date Sheet 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि दोनों परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दस मई को और बारहवीं की परीक्षा 12 मई को संपन्न होगी। 10वीं की परीक्षा 12 कार्यदिवस और 12वीं की परीक्षा 15 कार्यदिवस में होगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत टाइम-टेबल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही पूरी डेटशीट जारी करेगा। विस्तृत डेटशीट में प्रत्येक विषय की परीक्षा का दिन और समय समेत तमाम जानकारियां जारी की जाएंगी। यह डेटशीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख 3 हजार 812 छात्र पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से 10वीं के लिए 29,94,312 छात्र और वीं के लिए 26,09,501 छात्र पंजीकृत हुए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं के अंतिम दो परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8.00 बजे और 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित होंगी।
कोरोना से बचाव के उपाय होंगे
प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या कम हो रही है, लेकिन जब तक पूरी तरह इस महामारी पर विजय हासिल नहीं कर ली जाती, तब तक इससे बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है।
इस बारे में भी विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे। छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एग्जाम सेंटर पर सेनिटाइज़र होना अनिवार्य है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अगर कोई स्टूडेंट अस्वस्थ पाया जाता है तो उस दिशा में क्या इंतजाम होंगे। बहराल, विस्तृत दिशा-निर्देश आने पर पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
बता दें कि CBSE बोर्ड भी दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेट्स जारी कर चुका है। सीबीएसई की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 10 जून 2021 तक होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS