UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुईं शुरू, पहले दिन पकड़े गए 23 नकलची

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुईं शुरू, पहले दिन पकड़े गए 23 नकलची
X
UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन 4 लाख से ज्यादा छात्र छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन 4 लाख से ज्यादा छात्र छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू कर दी गई है। बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में नकल रोकने और परीक्षाओं को सफल तरीके से आयोजित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 10वीं और 12वीं के कुल 418507 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। पहली पाली में 10वीं और 12 के 2,61,120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 157387 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आपको बता दें कि यूपी में पहले दिन हाई स्कूल परीक्षा की पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का प्रश्न पत्र, जबकि इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। पहले दिन यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में और इंटर के कुल 23 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। जिनमें हाईस्कूल के 16 छात्र और 4 छात्राएं एवं इंटरमीडिएट के 2 छात्र और 1 छात्रा शामिल है।

यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 1,16000 शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई है। इस बार यूपी बोर्ड ने सभी परीक्षा हॉलों में पर वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन ड्यूटी लगाई है। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से कक्षा 10वीं के लिए 27 लाख 83 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और कक्षा 12वीं के लिए 23 लाख 91 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Tags

Next Story