UP Board Result: कब तक आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब से होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

UP Board Result: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की तरफ से इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च 2023 को शुरू हुईं और यह परीक्षा चार मार्च को समाप्त हो गई थी। दरअसल, परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परीक्षार्थियों को रिजल्ट की चिंता रहती है। इसी तरह से यूपी के 58 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्र भी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई महीने में जारी किया जा सकता है।
यूपीएमएसपी की तरफ से छात्रों को परीक्षा के लिए 656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसको ध्यान में रखते हुए, यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 14 दिन चली तो, वहीं मैट्रीक यानी हाई स्कूल की परीक्षा 12 दिन चली थीं। बता दें कि हाई स्कूल में31 लाख 16 हजार 487 छात्रों ने अपना पंजीकरण किया था तो, इंटर में 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी दर्ज किए गए थे।
पिछले साल जून में जारी की गई थी रिजल्ट
पिछले साल की आंकड़ों की ओर चले तो यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थी। इस परीक्षा का परिणाम महज दो महीने के अंदर ही जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही छात्रों का इंतजार 18 जून को ही समाप्त हो गया था। इस साल बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जाएगी।
रिजल्ट जल्द आने की संभावना
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम थोड़ी पहले आने की संभवना जताई जा रही है। दरअसल, इस साल 18 मार्च से ही परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकरन शुरू होने है। पिछली साल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकरन अप्रैल महीने में शुरू की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS