UP DELEd Admission 2023: आगे बढ़ी यूपी डीएलएड एडमिशन की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

UP DELEd Admission 2023: आगे बढ़ी यूपी डीएलएड एडमिशन की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
X
UP DELEd Admission 2023: अभी तक अगर आपने यूपी डीएलएड में एडमिशन नहीं लिया है, तो हम आपको बता दें कि इसकी आखिरी डेट को बढ़ा दिया गया है। पढ़िये अब किस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं।

UP DELEd Admission 2023: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने यूपी डीएलएड (UP DELEd) एडमिशन से जुड़ा नोटिफिकेशन शेयर किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार दाखिला लेना चाहते हैं और जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अब इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, विभाग ने उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए एक और मौका दिया है। बता दें कि यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया गया है। ऐसे में अब जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे विभाग की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

फिर शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रॉसेस

परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त को फिर से शुरू की गई है। उम्मीदवार अब इसके लिए 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के साथ-साथ उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 22 अगस्त है। अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रखे लें।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

यूपी डीएलएड 2023 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। इसमें जनरल और ओबीसी श्रेणी को 700 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी-एसटी कैटेगरी को 500 रुपये शुल्क देना होगा और दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।

क्या चाहिए योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने 50 प्रतिशत नंबर के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हो, वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एससी-एसटी उम्मीदवार अगर ग्रेजुएशन में 45 फीसद नंबर से पास हैं, तो वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 35 साल के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को updeled.gov.in साइट पर जाना होगा। वहां इससे जुड़ा लिंक देख कर अप्लाई किया जा सकता है।

Also Read: ITBP Constable के लिए जल्द करें अप्लाई

Tags

Next Story