IMS में स्कूल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज की शुरुआत, कुलनीत सूरी ने कहा- भाषाओं की प्रवीणता रोजगार के नए अवसर लाएंगे

Noida: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नोएडा कॉलेज में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत आज 23 फरवरी को आईएमएस में स्कूल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज की शुरुआत की गई। इसके लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ इ-वाई पार्थनन के निदेशक प्रतीक जैन बतौर अतिथि शामिल हुए थे। वहीं इस यादगार कार्यक्रम के दौरान इंग्लिश लैंग्वेज फेस्ट का भी आयोजन किया गया।
भाषाओं की प्रवीणता रोजगार के नए अवसर लाएंगे- डॉ. कुलनीत सूरी
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने छात्रों की बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलनीत सूरी ने कहा कि वैश्विक परिवेश में छात्रों के ग्लोबल एक्सपोजर देने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। भारत वैश्विक स्तर पर उभरती हुई अर्थव्यवस्था है, आने वाले समय में भारतीयों को अत्यधिक अंतरराष्ट्रीय अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान भाषा की महत्वता पर जोड़ देते हुए डॉ. सुरी ने कहा कि भाषाओं की प्रवीणता रोजगार के नए अवसरों में सहायक होगें।
वहीं प्रतीक जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुशल कर्मचारियों की कमी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इंग्लिश वैश्विक भाषा है, इस भाषा में दक्षता हासिल कर आप वैश्विक स्तर पर रोजगार का लाभ उठा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS