UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांन्स्टेबल की आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, इन पदों पर होगी भर्ती

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में जल्द कांन्स्टेबल के 52 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लंबे समय से इस भर्ती की आस देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हो सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से दिसंबर के अंत तक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
UP Police Recruitment के लिए शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस महीने यानी दिसंबर के अंत तक या फिर अगले महीने जनवरी के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। बता दें कि इस भर्ती को लेकर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in समय-समय पर चेक करते रहें।
UP Police Recruitment द्वारा इन पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के लिए बता दें कि कांन्स्टेबल भर्ती के साथ-साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2469 पद, जेल वार्डर के 2833 पद, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872 पद, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पद सहित अन्य पदों पर भी भर्तियां की जाएगी। इस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि अपने सभी अकादमिक डाक्यूमेंट्स तैयार रखें, ताकि भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS