UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस के कई पदों पर जल्द ही निकलेगी भर्तियां, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही युवाओं के लिए एक खुश खबरी लेकर आने वला है। दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती 2023 के लिए विभाग एक अधिसूचना जल्द जारी करने वाला है। वहीं, यूपी में सरकारी नौकरी के लिए तलाश कर रहे युवाओं का जल्द ही सरकार की तरफ से भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इसके साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में कुल खाली 35757 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस भर्ती के लिए 12वीं पास या योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि जब यूपी पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन का पीडीएफ जारी करेगा। तो आप अपनी पात्रता, एग्जाम फीस से लेकर सैलरी तक यूपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आप अपना आवेदन करने से पहले एक बार जरूरी इस भर्ती की नोटिफिकेशन के पीडीएफ को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक सूचना पढ़कर ही किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करें।
भर्ती विवरण
इस पुलिस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग भर्ती की प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही इस भर्ती तीन स्टेज के माध्यम से कराई जाएगी। सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। साथ ही लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को शा रीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, अंत में डॉक्यूमंट वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवारों की आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिय किया जा सकता है। इसके साथ ही जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS