UP Police SI Recruitment 2021: यूपी में 9400 सब इंस्पेक्टर पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

UP Police SI Recruitment 2021: यूपी में 9400 सब इंस्पेक्टर पदों पर  जल्द होगी भर्ती, जानें डिटेल्स
X
UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9400 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (government jobs in uttar pradesh) की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूपी पुलिस (UP Police) में सब इंस्पेक्टर के 9400 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 नोटिफिकेशन में भर्ती प्रक्रिया, आरक्षण, उम्र, फिजिकल फिटनेस नियम, शैक्षणिक योग्यता, भर्ती केंद्र और लिखित परीक्षा के बारे में जानकारी होगी। इस भर्ती के लिए स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम

सब इंस्पेक्टर

पदों की संख्या: सब इंस्पेक्टर

योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनविर्सटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा अनुमोदित किसी भी समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा

यूपी पुलिस एसआई भर्त के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी- 400 रुपए

एससी, एसटी वर्ग- 200 रुपए

इस आधार पर होगा चयन

इस यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2021 में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएमटी के के माध्यम से होगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिस चेक करें।

Tags

Next Story