UPPBPB UP Police Bharti 2022: UP Police में 2430 पदों पर शुरू हुई भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया

UPPBPB UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो शाखा के लिए 2430 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू किया है। इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से टेंडर भी मांगे हैं। इसके लिए कंपनियों को 6 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड में आकर अपनी निविदाएं पेश करनी होंगी।
मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर यूपी पुलिस ने भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 539841 युवाओं ने आवेदन किया है। अब भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी को इन 5.39 लाख उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करना होगा।
किन पदों पर है कितनी वैकेंसी
- रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों,
- असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374
- हेड ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती होगी।
पिछले सप्ताह यूपी पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल की इस भर्ती में 534 वैकेंसी निकाली गई है।
परीक्षा एजेंसी की जिम्मेदारी
जिस कंपनी को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जैसे काम देखेगी। उम्मीदवारों का एप्लीकेशन डेटा भर्ती बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
असिस्टेंट व हेड ऑपरेटर चयन प्रक्रिया
परीक्षार्थियों का चयन पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा उसके बाद शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
कर्मशाला कर्मचारी चयन प्रक्रिया
कर्मशाली कर्मचारियों के परीक्षा के दौरान सबसे पहले 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा की समय सीमा ढाई घंटे की होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS