UPPRPB Recruitment 2021: यूपी पुलिस में एएसआई और एसआई के 1277 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल से करें आवेदन

UPPRPB Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क), और सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा) की भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2021 से शुरू होगी। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 मई 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1277 खाली को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क) 624 पद, सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) 358 पद और पुलिस उप-निरीक्षक (गोपनीय) के लिए 295 पद हैं।
यूपी पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती 2021 नोटिफिकेशन देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
यूपी पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती 2021: शैक्षिक योग्यता
सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क): पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा): इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने अपने खाते या वाणिज्य में स्नातक पूरा कर लिया होगा।
पुलिस उप-निरीक्षक (गोपनीय): किसी उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS