UPPSC Prelims Result 2023: जारी हुआ PCS प्रीलिम्स का रिजल्ट, इतने कैंडिडेट्स हुए सफल

UPPSC Prelims Result 2023: जारी हुआ PCS प्रीलिम्स का रिजल्ट, इतने कैंडिडेट्स हुए सफल
X
UPPSC Prelims Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे आयोग की साइट पर जाकर देख सकते हैं।

UPPSC Prelims Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिस भी उम्मीदवार ने यह एग्जाम दिया था वे अपना परिणाम UPPSC की ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि आयोग ने यूपी पीसीएस प्री एग्जाम का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था। इस बार इस एग्जाम के लिए कुल 5,65,459 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,45,022 एग्जाम में शामिल हुए। वहीं, सिर्फ 4047 उम्मीदवार ही इसमें सफल हुए हैं। जिस उम्मीदवार ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है वे अब मुख्य परीक्षा यानी मेंस का एग्जाम देंगे। मेंस एग्जाम इसी साल 23 सितंबर को आयोजित होना है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट जाकर चेक कर सकते हैं।

कैसे करें प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक

सबसे पहले उम्मीदवार को UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

इसके बाद होम पेज पर दिए गए Result के टैब पर जाकर क्लिक करें।

फिर यूपी पीएससी प्री रिजल्ट के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

वहां मांगी गई डिटेल्स भरें, यह सब करने के बाद रिजल्ट पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Also Read: Career: बिना किसी कठिनाई के इस क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें योग्यता और कोर्स

बता दें UPPSC के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चली थी। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई। बता दें कि UPPSC इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 173 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबरों के जरिए किया जाएगा। मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अब जल्द ही मेंस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। मेंस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार साइट पर अपनी नजर बनाए रखें।

Tags

Next Story