UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2022 तक है। यह भर्ती अभियान संगठन में 558 पदों को भरेगा।
उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी भेजनी होगी और ऑनलाइन आवेदन में दिए गए अपने दावों के समर्थन में सभी प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों को संलग्न करना होगा।
पात्रता मापदंड
स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार को विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए है और विकलांगों के लिए 25 रुपए है। द्वितीय चरण में दिये गये निर्देशानुसार श्रेणीवार निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS