UPSC Civil Services Prelims 2020: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल्स

UPSC Civil Services Prelims 2020:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) प्री 2020 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का तारीख चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2018 से शुरू होगी जो 3 मार्च 2020 तक चलेगी। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अलावा यूपीएससी ने अन्य 2020 में आयोजित होने वाली अन्य परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्री परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित होगी, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2019 से से शुरू होगी और 15 अक्टूबर तक चलेगी।
आपको बता दें कि यूपीएसससी ने इस बार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 जून को देभभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। इस बार यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) एक प्रतिष्ठित नौकरी है। हर साल यूपीएससी के लिए लाखों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को पूरे देश में किसी स्थान पर प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS