UPSC Civil Services Result 2019: यूपीएससी ने 89 और उम्मीदवारों की रिजर्व लिस्ट की जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UPSC Civil Services Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को 89 और उम्मीदवारों की रिजर्व लिस्ट जारी जारी की, जिन्हें सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए सफल घोषित किया गया है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर upsc.gov.in मेरिट लिस्ट चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी ने 4 अगस्त 2020 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया, जिसमें 927 पदों के विरुद्ध आईएसएस, आईएफएस, आईपीएस और केंद्रीय सेवा ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' की नियुक्ति के लिए ऑर्डर ऑफ मेरिट में 829 उम्मीदवारों को सफल किया गया था।
यूपीएससी सिविल सेवा 2019 रिजर्व लिस्ट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ऑफिशियल नोटफिकेशन के मुताबिक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा मांग की गई है आयोग ने अब 89 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा 2019 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 73 सामान्य, 14 ओबीसी, 01 ईडब्ल्यूएस और 01 एससी शामिल हैं। इनमें से विशेष रूप से उम्मीदवारों में शामिल हैं।
इनमें से रोल नंबर 0404736, 0835241, 2100323 और 6603686 के चार उम्मीदवारों के बाद की उम्मीदवारी प्रोविजनल है और एक उम्मीदवार के रिजल्ट को रोक दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS