UPSC CMS 2020: यूपीएससी सीएमएस 2020 नोटिफिकेशन की तारीख हुई स्थगित, जानें पूरा शेड्यूल

UPSC CMS 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवाओं (CMS) परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी करने की तारीख को स्थगित कर दिया है। इसे 22 जुलाई को जारी किया जाना था लेकिन अब यह 29 जुलाई को जारी किया जाएगा।
संशोधित यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सीएमएस 2020 नोटिफिकेशन 22 जुलाई को जारी होने वाली था और पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है जबकि यूपीएससी सीएमएस 2020 परीक्षा की तारीख 22 अक्टूबर है।
हर साल यूपीएससी अप्रैल के महीने में सीएमएस अधिसूचना जारी करता था और परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाती थी। हालांकि, इस साल कोविद -19 महामारी के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। वर्ष 2019 में रेलवे में सहायक प्रभागीय चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 300, भारतीय आयुध कारखानों स्वास्थ्य सेवाओं में सहायक चिकित्सा अधिकारी के लिए 46, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पदों के लिए 250 सहित कुल 965 पद थे।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल जीआर- II के पद के लिए 362 खाली पद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS