UPSC CMS 2022: यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां से करें आवेदन

UPSC CMS 2022: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानि 6 अप्रैल 2022 शुरू हो गई है। उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएमएस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल 2022 को समाप्त होंगे। लगभग 687 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जाएगा। परीक्षा अगरतला, इंफाल, प्रयागराज (इलाहाबाद), अहमदाबाद, ईटानगर, रायपुर, जयपुर, रांची, बेंगलुरू, जम्मू, संबलपुर, बरेली, शिलांग, भोपाल, कोच्चि, शिमला, चंडीगढ़, श्रीनगर, चेन्नई, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, कटक, लखनऊ, तिरुपति, देहरादून, उदयपुर, दिल्ली, मुंबई, विशाखापत्तनम, नागपुर, दिसपुर, पणजी (गोवा), गंगटोक, पटना और हैदराबाद आदि शहरों आयोजित की जाएगी।
यूपीएससी सीएमएस 2022 नोटिफिकेशन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
परीक्षा की तारीख
यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार चिकित्सा सेवा परीक्षा तिथि 17 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
पात्रता मापदंड
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए एक आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, अगर किसी को फाइनल एमबीबीएस परीक्षा के लिए उपस्थित होना बाकी है, तो वे यूपीएससी सीएमएस 2022 के लिए भी आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल या इससे कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS