UPSC CMS 2020: यूपीएससी सीएमएस परीक्षा का शेड्यूल स्थगित, जानें डिटेल्स

UPSC CMS 2020: यूपीएससी सीएमएस परीक्षा का शेड्यूल स्थगित, जानें डिटेल्स
X
UPSC CMS 2020: यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2020 का शेड्यूल टाल दिया है।

UPSC CMS 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए शेड्यूल को टाल दिया है। यूपीएससी सीएमएस 2020 परीक्षा का शेड्यूल बुधवार यानी 8 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाना था। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा शेड्यूल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2020 शेड्यूल के विमोचन से संबंधित एक बयान यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। बयान में कहा गया है कि यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2020 शेड्यूल की रिलीज को अगली सूचना तक टाल दिया गया है।

हाल ही में कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए आयोग ने 15 अप्रैल, 2020 तक सीधी भर्ती के सभी इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। सीएमएस परीक्षा यूपीएससी (UPSC) द्वारा भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न संगठनों में चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Tags

Next Story