UPSC CSE 2023: जारी हुआ मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, एक दिन में होंगे दो एग्जाम

UPSC CSE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस साल होने वाली सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवार ने प्री परीक्षा को पास किया है, वे अब इस एग्जाम को दे सकते हैं। उम्मीदवार मेन्स एग्जाम का शेड्यूल देखने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। जिससे उन्हें ये जानने में आसानी होगी कि एग्जाम कब और किस तारीख से शुरू होंगे। जानकारी के अनुसार, यूपीएससी मेंस एग्जाम इस बार 15 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलने वाले हैं।
एक दिन में होंगे दो एग्जाम
यूपीएससी मेंस एग्जाम (UPSC CSE Mains Exam) इस बार दो सेशन में आयोजित होने वाले हैं। इसमें पहला सेशन सुबह 9 से 12 तक का होगा और दूसरा सेशन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक का होने वाला है। एग्जाम से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप नीचे देख सकते हैं। बता दें कि इस बार प्री परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया था, जिसका रिजल्ट 12 जून को जारी हुआ था।
Also Read: हरियाणा बोर्ड ने 1 व 2 अगस्त को होने वाली सेकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित की
ये है एग्जाम शेड्यूल
15 सितंबर 2023: पेपर I एस्से
16 सितंबर को पेपर II का (जनरल स्टडीज I) और दूसरे सेशन में पेपर III का (जनरल स्टडीज II)
17 सितंबर को पेपर IV (जनरल स्टडीज III) और दूसरे सेशन में पेपर V (जनरल स्टडीज IV)
23 सितंबर को पेपर ए (इंडियन लैंग्वैज) और दूसरे सेशन में पेपर बी (इंग्लिश)
24 सितंबर को पेपर VI (ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर I) और दूसरे सेशन में पेपर VII (ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर II)
ऐसे चेक कर सकते हैं शेड्यूल
यूपीएससी मेंस एग्जाम का शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले upsc.gov.in की साइट पर जाना होगा।
इसके बाद वहां पर व्हाट्स न्यू सेक्शन को जाकर ओपन करें।
फिर उसमें सिविल सर्विसेज मेंस एग्जामिनेशन 2023 को सेलेक्ट करें।
ये सब करने के बाद एग्जाम शेड्यूल का पीडीएफ खुल जाएगा। जिसे आप चेक कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS