UPSC ने 19 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक जनगणना संचालन (तकनीकी) आरजीआई, सांख्यिकी अधिकारी (योजना-सांख्यिकी) जीएनसीटीडी, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (यांत्रिक), रक्षा मंत्रालय के लिए 19 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
यूपीएससी रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी ने परिणाम नोटिस में कहा है कि आयोग ने 19.09.2021 को भर्ती परीक्षा के आधार पर एक भर्ती परीक्षा आयोजित की। आयोग ने निम्नलिखित रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से शॉर्टलिस्ट किया है। केवल ऐसे उम्मीदवार जो विज्ञापन के अनुसार सभी पात्रता शर्तों को पूरा / पूरा करते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ सेंसस ऑपरेशन (तकनीकी), आरजीआई पद के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 89 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। सांख्यिकी अधिकारी (योजना-सांख्यिकी), जीएनसीटीडी के चयन के लिए साक्षात्कार दौर के लिए 127 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल) के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 38 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। यूपीएससी ने कहा कि असफल उम्मीदवारों के अंक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS