IAS Interview में पूछा गया सवाल, शरीर के किस हिस्से में ब्लड की सप्लाई नहीं होती, होश उड़ा देंगे ये सवाल

IAS Interview में पूछा गया सवाल, शरीर के किस हिस्से में ब्लड की सप्लाई नहीं होती, होश उड़ा देंगे ये सवाल
X
यूपीएससी की परीक्षा के बाद Interview राउंड आता है। इसमें पूछे जाने वाले सवाल सभी का दिमाग घुमा देते हैं। यह पेपर जितना मुश्किल होता है, उतना ही कठिन Interview होता है।

IAS Interview Question: अगर आप का भी सपना है IAS या IPS ऑफिसर बनने का तो बता दें कि देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई करनी पड़ेगी। यह हर किसी के बस की बात नहीं है। हर साल यूपीएससी (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam) आयोजित किया जाता है। यह एग्जाम तीन चरणों में आयोजित किए जाते है। प्री और मेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद जो अगला पड़ाव आता है, वो है इंटरव्यू (Interview)। यूपीएससी का इंटरव्यू क्लियर करने में अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है। इंटरव्यू का दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। यहां तक कि प्री और मेंस एग्जाम में टॉप रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स के भी इंटरव्यू राउंड में होश उड़ जाते है।

वैसे तो ये सवाल होते आसान हैं, लेकिन इनका जवाब केवल वहीं कैंडिडेट दे पाते हैं, जिनका प्रजेंस माइंड (Presence Of Mind) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) अच्छा हो। अगर आपको लगता है कि आपका IQ लेवल अच्छा है तो इन सवालों को एक बार जरूर ट्राई करें..

सवाल 1- अच्छा ये बताओ कि अगर कोई अंतरिक्ष में गया है और उसे डकार आ जाए तो क्या होगा?

जवाब- जनरल साइंस का ये सवाल भले ही आपको अटपटा लग रहा हो, लेकिन ये बेहद ही आसान है। दरअसल, अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण (Gravity) नहीं होता है, जिसके कारण अंतरिक्ष यात्री डकार नहीं ले सकते हैं। इसका कारण यह है कि गुरुत्वाकर्षण न होने से अंतरिक्ष यात्री के पेट में गैस से लिक्विड अलग हो जाता है।

सवाल 2- ऐसा कौन है जो एक बार में दो हजार गुब्बारे जितनी सांस लेते है और इतनी ही मात्रा में छोड़ते है?

जवाब- ब्लू व्हेल एक ऐसा जीव है, जो एक ही बार में दो हजार गुब्बारें जितनी सांस लेती भी है और छोड़ती भी है।

सवाल 3- दुनिया में ऐसा कौन सा इकलौता ऐसा देश, जिसका झंडा आयताकार (Rectangular) या वर्गाकार (Square) नहीं होता है?

जवाब- नेपाल ही केवल एक ऐसा देश है, जिसका झंडा आयताकार या वर्गाकार नहीं है।

सवाल 4- हमारे शरीर में ऐसा कौन सा हिस्सा जहां ब्लड की सप्लाई नहीं होती?

जवाब- हमारे शरीर में कॉर्निया ही एकमात्र ऐसा हिस्सा है, जहां ब्लड की सप्लाई नहीं होती। यह एक ऐसा अंग है, जो सीधे हवा से ऑक्सीजन लेता है।

सवाल 5- क्या आप दांत देखकर यह बता सकते हैं कि घोड़ा है या घोड़ी?

जवाब- इस सवाल को सुनकर भले ही आपके होश उड़ जाएं, लेकिन यह सच है, आप दांत देखकर यह आसानी से बता सकते हैं कि घोड़ा है या घोड़ी। आपको बता दें कि ज्यादातर घोड़े में 40 दांत पाए जाते हैं, जबकि घोड़ियों में 36 दांत होते है।

Tags

Next Story