UPSC NDA Admit Card 2020: यूपीएससी एनडीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC NDA Admit Card 2020: यूपीएससी एनडीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
UPSC NDA Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) और (II) 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

UPSC NDA Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) और (II) 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनडीए और एनए परीक्षा (I) 2020 जो 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली थी, कोविड -19 प्रकोप के कराण परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब एनडीए और एनए (I) और एनडीए और एनए परीक्षा (II) 2020 के लिए 6 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

लिखित परीक्षा एनडीए और एनए परीक्षा (I) और (II) दोनों 2020 के उम्मीदवारों एक होगी। हालांकि, इन दोनों परीक्षाओं के परिणाम अलग-अलग तैयार किए जाएंगे। इससे पहले यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2020 को 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित की गई थी।

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें जो यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2020 के बारे में बताता है।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2020: परीक्षा केंद्र

अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, प्रयागराज (इलाहाबाद), बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता , लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति और उदयपुर परीक्षा केंद्र है।

Tags

Next Story