UPSC Prelims 2021: आज यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की है अंतिम तिथि, इस Direct Link के जरिए करें अप्लाई

UPSC Prelims 2021: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPSC Civil Services Prelims 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 24 मार्च 2021 को शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेहसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 27 जून 2021 को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एक ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पी) टेस्ट है जिसमें दो पेपर होते हैं। परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करती है; सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में प्राप्त अंक को मेरिट के अंतिम क्रम को निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा।
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
शैक्षिक योग्यता:
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:
उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एसी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता श्रेणियों के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के भुगतान में छूट है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाएंगे उन्हें 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS