UPSC Recruitment 2019: 323 असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए जल्द करें अप्लाई, आवेदन की अंतिम तारीख आज

UPSC Recruitment 2019: 323 असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए जल्द करें अप्लाई, आवेदन की अंतिम तारीख आज
X
UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी अंतिम तिथि आज यानी 20 मई 2019 है।

UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी अंतिम तिथि आज यानी 20 मई 2019 है। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएससी भर्ती 2019 के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 323 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से सीआईएसएफ के लिए 28 पद, एसएसबी के लिए 66 पद, बीएसएफ के लिए 100 पद , सीआरपीएफ के लिए 108, सीआईएसएफ के लिए 28, आईटीबीपी के लिए 21 पद शामिल हैं।

यूपीएससी भर्ती 2019 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्त‍ि देश के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार पूरी डिटेल्स ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।



यूपीएससी भर्ती 2019 (UPSC Recruitment 2019): के पदों की संख्या

विभाग - संघ लोक सेवा आयोग

पद का नाम - असिस्टेंट कमांडेंट

कुल पद - 323

वैकेंसी का विवरण

संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए कुल 323 वैकेंसियां निकाली हैं। इसमें बीएसएफ के लिए 100, सीआरपीएफ के लिए 108, सीआईएसएफ के लिए 28, आईटीबीपी के लिए 21, एसएसबी के लिए 66 पद निर्धारित हैं।

योग्यता क्या है?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या कॉलेज से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल है।


आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए और एसससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों को फीस भुगतान डेबिट,क्रेडिट कार्ड और नेट-बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

आवेदन की अंतिम तारीख

इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई 2019 है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी टेस्ट या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कब होगी लिखित परीक्षा?

असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2019 में किया जाएगा।

कहां करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story