UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
X
UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने इंजीनियर समेत कई ऑफिसर रैंक पर भर्तियां निकाली है। इसमें नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

UPSC Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चीफ डिजाइन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 2 अप्रैल (11:59) तक आवेदन कर सकते हैं और फीस का भुगतान 3 अप्रैल तक कर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 85 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।




यूपीएससी भर्ती 2020: कुल पद

विभाग - संघ लोक सेवा आयोग

पद का नाम - चीफ डिजाइन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पद

कुल पद - 85 पद

यूपीएससी भर्ती 2020: पदों का विवरण

असिस्टेंट इंजीनियर - 63 पद

असिसटेंट निदेशक, ईएसआईसी - 13 पद

डिप्टी डॉयरेक्टर - 3 पद

असिसटेंट रोजगार अधिकारी, राष्ट्रीय कैरियर सेवा केंद्र एससी एसटी - 2 पद

डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट - 2 पद

चीफ डिजाइन इंजीनियर - 1

असिस्टेंट विटनरी ऑफिसर - 1

UPSC Recruitment 2020 Notification PDF


यूपीएससी भर्ती 2020: पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता : असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट एम्पलोयी ऑफिसर, डिप्टी डॉयरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग में मास्टर होनी चाहिए। बाकी पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में स्नातक स्तर की डिग्री पास होनी चाहिए।

आयु सीमा : असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट एम्पलोयी ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है। असिस्टेंट विटनरी ऑफिसर, असिस्टेंट डॉयरेक्टर और उप-अधीक्षक के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए अधिकतम आयु 43 वर्ष है, चीफ डिजाइन इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी गई है।



यूपीएससी भर्ती 2020: शुल्क

उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को महिलाओं को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।

Tags

Next Story