UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां, पढ़िये महत्वपूर्ण डेट्स

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। संघ लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनरल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इन सब पदों के लिए कुल खाली 43 पद भरे जा रहे हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को 16 मार्च 2023 तक की समय दी गई है।
UPSC Recruitment 2023 खाली पदों का विवरण
असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए | 1 पद |
असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर कन्नड़ के लिए | 1 पद |
स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 रेडियो-निदान के लिए | 14 पद |
स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 प्रसूति और स्त्री रोग के लिए | 12 पद |
स्पेशलिस्ट 3 क्षय रोग के लिए | 3 पद |
डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी के लिए | 3 पद |
डिप्टी ओर ड्रेसिंग ऑफिसर के लिए | 5 पद |
मिनिरल ऑफिसर के लिए | 4 पद |
UPSC Recruitment 2023 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
आयोग ने अपने अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है। बता दें कि कुछ पदों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, कुछ के लिए एमबीबीएस, बीई व बीटेक डिग्री, तो कुछ के लिए मास्टर डिग्री होनी जरुरी है। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 3-7 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
UPSC Recruitment 2023 उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवार सभी प्रमाणपत्रों को प्रिंट आउट लेकर जाएं।
UPSC Recruitment 2023 भर्ती की अंतिम तिथि
भर्ती प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरु हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2023 तक तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन तिथियों से पहले ही आवेदन कर लें। अप्लाई करने के बाद अप्लाई फॉर्म को डाउनलोड करना न भूलें।
UPSC Recruitment 2023 कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इन सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS