UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकाली भर्तियां, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकाली भर्तियां, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
X
यूनियन पब्लिक सर्विंस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीवारों से आवेदन मांगे हैं।

UPSC Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विंस कमीशन ने अपने खाली पदों को भरने का फैसला किया है। दरअसल, यूपीएससी ने जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीवारों से आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों के लिए इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए 08 अप्रैल 2023 से लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी निर्धारित कर दिया गया है। उम्मीदवार 27 अप्रैल तक ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल खाली 146 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत अन्य पद को शामिल किया गया है। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयनित किया जाएगा।

भर्ती पदों का विवरण

जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल

20 पद

जूनियर इंजीनियर सिविल

58 पद

पब्लिक प्रोसिक्यूटर

48 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन

16 पद

रिसर्च ऑफिसर योगा

1 पद

रिसर्च ऑफिसर नेचुरोपैथी

1 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर फॉरेंसिक ऑडिट

1 पद

असिस्टेंट आर्किटेक्ट

1 पद

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा
  • इन सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें
  • उम्मीदवार अपने भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

Tags

Next Story