UPSC ने जारी किया ISS का नोटिफिकेशन, जाने कुछ खास बातें

UPSC ने जारी किया ISS का नोटिफिकेशन, जाने कुछ खास बातें
X
संघ लोक सेवा आयोग भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 है।

कोरोना वायरस के चलते और लॉकडाउन हो जाने की वजह से काफी सारी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। जिनमे एक UPSC की ISS की परीक्षा भी शामिल हो गयी है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 (ISS) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ISS में रिक्तियों की संख्या 47 है और इसको भरने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 शाम 6 बजे तक है।

यूपीएससी (UPSC) ने इससे पहले आईईएस (IES), आईएसएस (ISS) के लिए 26 जून 2020 की तिथि निर्धारित की थी लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। UPSC के कैलेंडर के हिसाब से अब यह परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 को ली जाएगी।

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग जनों के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून तक है।

परीक्षा को दो भागों में बाटा गया है। पहले हिस्से में हजार नंबर की लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद जिन उम्मीदवारों को UPSC द्वारा बुलाया जाएगा। उनका वायवा लिया जाएगा। वायवा 200 नंबर का लिया जाएगा।

उम्मीदवारों के पास सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी / अप्लाइड सांख्यिकी में बैचलर या मास्टर डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होना जरुरी है।

Tags

Next Story