UPSC Success Story: 22 साल की उम्र में बनी चंद्र ज्योति IAS, ऐसे करती थीं तैयारी, जानें इनकी कहानी

UPSC Success Story: 22 साल की उम्र में बनी चंद्र ज्योति IAS, ऐसे करती थीं तैयारी, जानें इनकी कहानी
X
UPSC Success Story: 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में चंद्र ज्योति यूपीएससी पास करके IAS बन गईं। पढ़िये उनकी सफलता की कहानी...

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करना कई विद्यार्थियों का सपना होता है। इसमें से कुछ को जल्दी सफलता मिल जाती है, तो कुछ को सफलता पाने के लिए इंतजार करना पड़ जाता है। यही नहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आईएएस बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। हालांकि ये हकीकत है कि अगर कड़ी मेहनत करके धैर्य से इस परीक्षा की तैयारी करे तो सफलता मिल जाती है। आज हम 22 साल की IAS की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनका नाम चंद्रज्योति हैं। खास बात है कि उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। नीचे पढ़िये उनकी कहानी...

IAS चंद्रज्योति की कहानी

चंद्रज्योति के पिता आर्मी मैन थे। आर्मी ऑफिसर होने की वजह से उनके पिता की पोस्टिंग अलग-अलग राज्यों में रही थी। इस वजह से उनकी स्कूलिंग भी अलग-अलग राज्यों में हुई। पिता के आर्मी कारण घर परिवार में बहुत ही अनुशासन था, इस अनुशासन की वजह से ही उनकी पढ़ाई भी काफी अच्छी रही। 12वीं पास करने के बाद चंद्रज्योति ने हिस्ट्री ऑनर्स की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज सेंट स्टीफेंस से ली। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई में ब्रेक लिया ताकि वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर सके। वे बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत में उन्होंने करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर अधिक ध्यान दिया।

कैसे करती थीं चंद्रज्योति UPSC की तैयारी

यूपीएससी की पहली परीक्षा में ऑल इंडिया में 28 वें स्थान पाने वाली चंद्रज्योति ने यूपीएससी की परीक्षा के शुरुआती दौर में 6 से 8 घंटे अपनी पढ़ाई को समय देती थीं। यूपीएससी की परीक्षा के नजदीक आने पर वह पढ़ाई को और अधिक समय देने लगीं। परीक्षा की तैयारी को चेक करने के लिए मॉक टेस्ट की सहायता लेती थीं। अपनी तैयारी को चेक करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी ली।

मसूरी में चंद्रज्योति ने पूरी की IAS ट्रेनिंग

यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद चंद्रज्योति ने अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक ऑफिसर ट्रेनिंग मसूरी में की। इसके बाद 4 महीने तक वह विदेश मंत्रालय में सहायक सचिव के पद पर तैनात रही। अक्टूबर 2022 में चंद्र ज्योति सिंह सुल्तानपुर लोधी में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में पंजाब सरकार में शामिल हुई।

Also Read: IDBI Bank JAM Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में होगी 2100 पदों पर भर्ती, योग्यता सहित जानें अन्य डिटेल्स

Tags

Next Story